Factory Fire: जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आसमान में छाया काले धुएं का गुबार

punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2024 - 10:15 AM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ में एक जूता फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री के अंदर रखा करोड़ों रुपए का कच्चा और तैयार माल जलकर राख हो गया। फैक्ट्री में आग सुबह करीब 4:30 बजे लगी थी। मगर करीब 5 घंटे बीत जाने के बावजूद भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौके पर मौजूद है।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के अंदर रबर और अत्यंत ज्वलनशील केमिकल होने के कारण आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। फैक्ट्री के अंदर आग रह कर धधक रही है। 

PunjabKesari

फायर ऑफिसर रमेश कुमार ने बताया कि उन्हें करीब सुबह 4:30 बजे सूचना मिली थी कि बहादुरगढ़ के एचएसआईआईडीसी सेक्टर 17 के प्लॉट नंबर 38 में स्थित अपील फुटवियर नाम की फैक्ट्री में आग लगी हुई है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि आग ज्यादा भीषण थी। इसकी वजह से फैक्ट्री के भवन को भी काफी नुकसान हुआ है। फैक्ट्री की टीन शेड आग की गर्मी के कारण पिघलकर नीचे गिर गई है और फैक्ट्री के भवन में भी कई जगह दरारें आ गई है। जिससे फैक्ट्री के भवन के गिरने का खतरा बना हुआ है। रमेश कुमार ने बताया कि बहादुरगढ़ के फायर स्टेशनों के अलावा रोहतक, झज्जर और एम्स से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। 

PunjabKesari


(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static