पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान पति ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट 7 लोगों को ठहराया जिम्मेदार
punjabkesari.in Monday, Jun 21, 2021 - 10:40 AM (IST)

करनाल (केसी आर्या) : करनाल के फुसगड़ गांव में 39 वर्षीय व्यक्ति ने घर के पंखे से फांसी लगा ली। मृतक का नाम सुखदेव था, जो काफी दिनों से परेशान था। बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी के गांव के ही किसी व्यक्ति के साथ अवैध संबंध थे, जिसके कारण घर में घरेलू कलह बढ़ गया था।
जानकारी के अनुसार मृतक ने मरने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें पत्नी सहित 7 लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)