करनाल में बिना तलाक के पति ने की दूसरी शादी, कनाडा से लौटी पहली पत्नी, फिर...

punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 08:55 AM (IST)

करनाल (वर्मा) : सैक्टर-32, 33 थाना में दहेज के मामले में विवाद उस समय बढ़ गया जब विवाहिता ने पति की दूसरी शादी की सूचना पर घर के बाहर धरना शुरू कर दिया। लगभग 20 दिन पहले शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। 

पीड़िता के मुताबिक उसकी शादी 26 जनवरी 2003 को हुई थी। शादी में 1 करोड़ खर्च किए लेकिन पति ने छोटी गाड़ी को लेकर ताने मारने शुरू कर दिए। शादी के एक महीने बाद जब उसकी ननद की शादी थी तो सास और पति ने 20 लाख रुपए की मांग की। जब पैसे नहीं दे पाई तो मारपीट की गई। शादी के 4 महीने बाद पीड़िता कनाडा चली गई और वहां अपने पति को स्पॉन्सर किया। 1 दिसम्बर 2003 को उसने बेटी को जन्म दिया। इसके बावजूद ससुराल के लोग मारपीट करने से नहीं रुके। 8 दिसम्बर 2024 को पति भारत आ गया और फरवरी 2025 में बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर ली। 

जब पीड़िता को इस बारे में पता चला तो वह 8 फरवरी 2025 को कनाडा से भारत आई और करनाल स्थित अपने ससुराल पहुंची। वहां उसे घर में घुसने नहीं दिया गया और जान से मारने की धमकी दी गई। रोष स्वरूप घर के बाहर धरना देना शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना के बाद आरोपी पति मौके पर पहुंच गया लेकिन विवाद बढ़ गया जिसके बाद पति वहां से अपनी कार में बैठकर चला गया। पुलिस मामले की जांच कर ही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static