बाइक पर बोरे में भरकर अवैध रूप से शराब बेचने वाला गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Jun 08, 2021 - 11:43 PM (IST)

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह): पुलिस ने बाइक पर बोरे में भरकर और झाडिय़ों में छिपकर शराब बेचने वाले दो युवकों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से बोरे में भरी 22 बोतल तो झाडिय़ों से 26 बोतल शराब की जब्त की है। बावल पुलिस लगातार अवैध शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने की कार्रवाई कर रही है। इसी प्रकार की एक सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मंगलेश्वर माजरी रोड पर नाकाबंदी कर वहां वाहनों की तलाशी ले रही थी। तभी काले रंग की बाइक पर एक युवक आता दिखा।
पुलिस को देखते ही उसने बाइक वापिस मोडक़र भागने की कोशिश की। हालांकि सतर्क पुलिस ने उसे धरदबौचा। पूछताछ में उसने अपना नाम सरजीत पुत्र लालचंद्र निवासी मोहल्ला जटवाड़ा बावल बताया। पुलिस ने बताया कि बाइक पर एक बोरी बंधी थी जब उसे खोलकर देखा तो उसमें 22 बोतल शराब की मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इसी प्रकार राजीव नगर व गंदा नाला के समीप झाडिय़ों में छिपकर शराब बेच रहा हैॅ। इस पर पुलिस ने दबिश देकर उसके पास से करीब 26 बोतल शराब जब्त की। आरोपी की पहचान राजीव नगर निवासी सन्नी उर्फ कालिया के रूप में हुई है।