मर्डर केस में पेशी पर आए आरोपी की कार से अवैध पिस्तौल बरामद

punjabkesari.in Sunday, Jul 31, 2022 - 11:06 AM (IST)

रेवाड़ी : जिला न्यायिक परिसर में एक स्कॉर्पियो को सुरक्षाकर्मियों द्वारा जब जांच हेतु रुकवाया गया तो सुरक्षा कर्मी उस समय हैरान रह गए जब उसमें सवार लोग कार को लॉक कर फरार हो गए। कार का लॉक तोड़कर जब उसकी जांच की गई तो उसमें एक पिस्तौल बरामद हुई। सैक्टर-3 पुलिस चौकी के अनुसार शनिवार दोपहर को जिला न्यायिक परिसर में स्कॉर्पियो पर  ब्लैक फिल्म लगी होने के कारण उसे रुकने का इशारा किया गया। इसी दौरान इसमें सवार लोग स्कॉर्पियो को लॉक कर भाग खड़े हुए। तत्पश्चात सुरक्षा कर्मियों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों व पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सैक्टर-3 चौकी पुलिस व सी.आई.ए. टीम भी मौके पर पहुंच गई। तत्पश्चात स्काॢपयो का लॉक तोड़कर उसकी जांच की गई तो उसमें एक पिस्तौल मिली। पुलिस ने स्कॉॢपयो व पिस्तौल को कब्जे में ले लिया।


जांच-पड़ताल के बाद पता चला कि यह स्कॉॢपयो आसलवास गांव के मोहन उर्फ  मोनी गुर्जर की है। वह नगर के सती कॉलोनी में हुए एक मर्डर के केस में पेशी पर आया था। आज उस पर इस मर्डर केस में चार्ज फ्रेम होने थे। सैक्टर-3 पुलिस चौकी के प्रभारी शिवकुमार ने कहा कि मोहन उर्फ मोनी के खिलाफ अवैध हथियार रखने का केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static