करनाल कोर्ट में पेशी पर आए युवक पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, अफरा-तफरी मची , आरोपी मौके से फरार
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 02:56 PM (IST)

करनाल : करनाल सेक्टर-12 में कोर्ट परिसर में अचानक गोलियां चलने से हड़कंप मच गया। कोर्ट में आए 2 बाइक सवारों ने अचानक एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। इस हमले में पेशी पर आए युवक की गोलियां लगी हैं, वहीं पास में खड़ा वकील भी इस फायरिंग में घायल बताया जा रहा है। फिलहाल मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि करनाल के घरौंडा निवासी हैप्पी कोर्ट में पेशी पर आया हुआ था। जब वह कोर्ट परिसर में चाट फ्रुट खा रहा था तो बाइक पर आए 2 युवकों ने अचानक गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। इस हादसे में हैप्पी को दो गोलियां लगी, पास खड़ा वकील भी गोली लगने ले घायल हो गया। इस फायरिंग में कोर्ट में अफरा-तफरी मच गई। गोली लगने वाले युवक का आपराधिक रिकॉर्ड बताया जा रहा है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)