इनैलो हर हाल में 23 फरवरी को शुरू करेगी SYL की खुदाई: चौटाला

punjabkesari.in Tuesday, Feb 21, 2017 - 12:00 PM (IST)

जींद (सुनील मराठा):जिला इनैलो कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि 23 फरवरी को हर हाल में इनैलो प्रदेश के लोगों के साथ मिलकर एस.वाई.एल. नहर की खुदाई शुरू करेगी। यह काम केंद्र तथा राज्य सरकार का है, जोकि हम करेंगे। 23 फरवरी को इनैलो कार्यकर्ता और प्रदेशभर के लोग अंबाला शहर की सब्जी मंडी में इकट्ठे होंगे और वहां से नहर खुदाई के लिए पंजाब-हरियाणा की सीमा की तरफ कूच करेंगे। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी देश की जनता को नोटंकी करके बेवकूफ बना रहे हैं। चौटाला ने कहा कि एस.वाई.एल. हमारी जीवन रेखा है और सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के अनुसार इसका निर्माण करवाना हमारा अधिकार है। 

अभय सिंह चौटाला ने जाटों द्वारा प्रदेशभर में दिए जा रहे धरनों पर कहा कि सरकार मामले को जान-बूझकर लटा रही है और प्रदेश के हालात फिर से खराब करने का षड़यंत्र रच रही है। इस बार प्रदेशभर में दिए जा रहे धरनों में अकेले जाट नहीं बल्कि 36 बिरादरी के लोग शामिल हो रहे हैं और आंदोलनकारियों की मांग सिर्फ इतनी है कि सरकार ने पिछले साल 22 फरवरी को उनके साथ जो समझौता किया था। उस समझौते को लागू किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static