23 मई को हरियाणा आएंगी प्रियंका गांधी, कुमारी सैलजा के समर्थन में करेंगी रोड शो

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2024 - 12:46 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह) : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 23 मई को सिरसा में कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा के समर्थन में एक रोड शो करेंगी। साथ ही कुमारी शैलजा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सिरसा में दिए बयान जिसमें उन्होंने कहा कि " यह चुनाव राम भक्त और राम विरोधियों का चुनाव है " पर तंज कसते हुए कहा कि राम सभी के हैं बीजेपी का कोई राम पर ट्रेडमार्क नहीं है। वही कुमारी सैलजा ने 4 जून के बाद इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का दावा भी किया। 

इस दौरान कुमारी सैलजा ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के सिरसा आने से पहले एक जेसीबी रोड शो किया गया और सब के ऊपर राम जी की पताका लगाई गई। सैलजा ने कहा कि इस तरह के कार्यों से लोगों में कुछ भी फर्क पड़ने वाला नहीं है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static