Yamunanagar: अनियंत्रित होकर नहर में गिरी इनोवा कार बरामद, दो शवों को भी निकाला बाहर

punjabkesari.in Sunday, Mar 16, 2025 - 09:22 AM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर के कस्बा रादौर के गांव धनोरा की पश्चिमी यमुना नहर जिसके एक कोने में थाना रादौर की सीमा तो दूसरे में थाना इंद्री की जबकि नहर पर कुरुक्षेत्र के लाडवा की सीमा लगती है। इसी पश्चिमी यमुना नहर में शुक्रवार देर रात एक इनोवा गाड़ी गिर गई। कार में सवार दो लोग होली मनाकर अपने गांव बप्पा सुढूरा जा रहे थे तभी रात के करीब 9:30 बजे जब यहां पर वह पहुंचे तो गाड़ी अचानक से नियंत्रण खो बैठी और सीधे पश्चिमी यमुना नहर में गिर गई। 

PunjabKesari

ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन यहां पर कोई ना कोई हादसा जरूर होता है लेकिन बड़ा हादसा यहां पर देखने को मिला। हालांकि नहर में पानी तो कम था लेकिन जिस जगह कार गिरी वहां बताया जा रहा था कि गहरे गड्ढे होने के कारण पानी की गहराई 20 फीट के करीब है> शुक्रवार देर रात से लेकर शनिवार के शाम के लगभग 3 से 4 बजे के बीच चार जिलों के गोताखोरों की मदद से इनोवा को ढूंढ निकाला। 

PunjabKesari

हालांकि शनिवार सुबह से ही गोताखोर लगातार पानी में गाड़ी की तलाश कर रहे थे और तभी एक शव तो गोताखोरों को सुबह ही मिल गया था, लेकिन दूसरा शव कार में फंसा होने के कारण बाहर नहीं निकल पाया। लगभग 17 घंटे के बाद आखिरकार गोताखोरों को इनोवा गाड़ी मिल ही गई जिसे स्थानीय लोगों और क्रेन की मदद से बाहर निकाल लिया गया। फिलहाल गाड़ी के अंदर से दूसरा शव भी पुलिस को मिल गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, तो वही इस पूरे मामले की कार्रवाई अब इंद्री पुलिस कर रही है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static