शराब कारोबार खोलने के निर्देश साबित हो सकते हैं घातक : अभय चौटाला

punjabkesari.in Monday, Apr 13, 2020 - 08:47 AM (IST)

डेस्क : इनैलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि शराब बनाने वाली फैक्टरियों को खोलने का सरकार द्वारा आदेश देना आश्चर्यजनक लगता है, क्योंकि पूरा देश कोरोना महामारी के कारण लॉकडाऊन में है। उन्होंने सरकार को चेताया कि अभी शराब का कारोबार खोलने के निर्देश बहुत घातक होंगे। इससे सामाजिक दूरी का जो नियम है, उसकी पालना करना संभव नहीं हो पाएगा।

उन्होंने कहा कि गेहूं की फसल तैयार खड़ी है, किसान उसकी कटाई करवाकर मंडियों तक ले जाने की ङ्क्षचता में उलझा हुआ है। ऐसे में किसान की समस्या का समाधान करने की बजाय सरकार को शराब कारोबारियों के धंधे की ज्यादा फिक्र है। इस आदेश से लगता है कि सरकार में उच्च पदों पर बैठे कुछ खास लोगों की शराब के व्यापार को बढ़ाने में कोरोना वायरस को रोकने से ज्यादा दिलचस्पी है। लगता है कि मुख्यमंत्री जजपा के दबाव में काम कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static