IPS Suicide Case: राहुल गांधी कल आएंगे चंडीगढ़, आईपीएस पूरन कुमार के परिवार से मिलेंगे

punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 07:44 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कल यानी 14 अक्टूबर को चंडीगढ़ पहुंचेंगे। वे स्वर्गीय आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार को श्रद्धांजलि देंगे और उनके परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त करेंगे।इससे पहले खबर थी कि सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी भी पूरन कुमार के आवास पर जा सकती हैं।

खुदकुशी से दहल गया था हरियाणा

हरियाणा के सीनियर आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार (2001 बैच) ने 7 अक्टूबर 2025 को चंडीगढ़ स्थित अपने घर में सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। वे उस समय रोहतक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में आईजी के पद पर तैनात थे। मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था, जिसमें उन्होंने कुछ सीनियर अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए थे।

पत्नी की शिकायत के बाद FIR, बड़े अफसर हटाए गए

पूरन कुमार की पत्नी आईएएस अमनीत पूरन कुमार ने हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर, रोहतक एसएसपी नरेंद्र बिजारनिया और अन्य सीनियर अधिकारियों के खिलाफ उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई थी। उनकी मांग पर 13 अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

इस कार्रवाई के बाद सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारनिया को पद से हटा दिया, जबकि उनकी जगह सुरिंदर सिंह भोरिया को नया एसपी बनाया गया है। बिजारनिया को फिलहाल किसी पद की जिम्मेदारी नहीं दी गई है।

मुख्यमंत्री का आश्वासन- “न्याय जरूर मिलेगा”

इस पूरे मामले पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि, “सरकार निष्पक्ष जांच कराएगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कितना भी बड़ा अधिकारी क्यों न हो।” पूरन कुमार की मौत ने हरियाणा पुलिस महकमे में हलचल मचा दी है, और अब कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी का दौरा इस प्रकरण को राजनीतिक रूप से और संवेदनशील बना सकता है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static