IPS Y Puran Kumar Suicide Case: भूपेंद्र हुड्डा ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, बोले- परिवार को मिले न्याय
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 06:13 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : आईपीएस Y पूरन आत्महत्या मामले में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रतिपक्ष नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है। उनका कहना है कि जब इस लेवल के अधिकारी को ऐसा कदम उठाना पड़ा तो यह प्रदेश की कानून व्यवस्था ठप होना दर्शाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और इस मामले में आईपीएस वाय पूरन कुमार और उनके परिवार को न्याय मिलना चाहिए। हरियाणा सरकार भी उच्च स्तरीय जांच करें और परिवार को संतुष्ट करें। साथ ही उन्होंने कहा की जांच ऐसी होनी चाहिए कि निर्दोष को फसाया ना जाए और दोषी को बख्शा ना जाए। भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने रोहतक स्थित आवास पर पहुंचे थे।