लंबित मांगों के चलते जाट समुदाय की मीटिंग, कहा- वोट की चोट से भाजपा के देंगे करारा जवाब

punjabkesari.in Sunday, Aug 26, 2018 - 02:35 PM (IST)

हिसार(विनोद सैनी): प्रदेश में जाट समुदाय के लोग अपनी लम्बित मांगों को लेकर लगातार सघर्ष करते आ रहे है। इस कड़ी में हिसार की जाट धर्मशाला में अखिल भारतीय जाट आरक्षण समिति के बैनर तले जाट समुदाय के लोगों ने मिंटिग की। मिंटिग में लम्बित मांगों को लेकर विस्तार से चर्चा कीं गई। इस दौरान समिति के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप लगाएं।
PunjabKesari
 वरिष्ठ पदाधिकारी कृष्ण किरमारा ने बताया कि समस्त जाट समाज और खाप पंचायतों ने लम्बित मांगों को लेकर एक मिंटिग का आयोजन किया, जिसमें 13 सिंतबर को शहीदी दिवस को लेकर चर्चा की गई। वही जाट नेता शेर सिंह ने प्रदेश सरकार पर वादा खिलाफी के आरोप लगाते हुए कहा कि जाटों को आरक्षण देने के लिए प्रदेश सरकार का रवैया ढीला प्रतीत हो रहा है। भाजपा सरकार जाटों को आरक्षण देने में उचित कार्यवाही नही कर रही है। ऐसे में सरकार ने हमारी लम्बित मांगों की तरफ ध्यान नही दिया तों चुनावों में जाट समुदाय भाजपा का विरोध करेगी और उन्हे वोट की चोट देने का काम करेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static