लॉकडाऊन में मंदी के चलते ज्वैलर ने ट्रेन से कटकर दी जान

punjabkesari.in Saturday, Oct 17, 2020 - 08:42 AM (IST)

हिसार (ब्यूरो) : हिसार-हांसी रेल मार्ग पर जिंदल फैक्टरी के पास शुक्रवार को सुबह करीब 10 बजे पठाना मोहल्ला निवासी ज्वैलर सीताराम (56) ने गोरखधाम एक्सप्रैस से कटकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि लॉकडाऊन के दौरान उनका व्यापार मंदा था। रेलवे थाना पुलिस ने इस संबंध में इत्तेफाकिया कार्रवाई की है। पठाना मोहल्ला निवासी सीताराम ज्वैलर की खजांचियान बाजार में दुकान है।

वह सुबह 8 बजे घर से निकले थे, जब वह जिंदल फैक्टरी के पास पहुंचे तो करीब 10 बजे दिल्ली से आई गोरखधाम से कट गए। ट्रेन के ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि यह आदमी सामने आया और फिर भागकर ट्रैक पर लेट गया और कटने से उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लॉकडाऊन के चलते उनका व्यापार मंदा चल रहा था। जिस कारण उसने यह कदम उठाया। सूचना मिलने पर रेलवे थाना के एस.आई. राधेश्याम ने शव कब्जे में ले लिया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Related News

static