कराटे की नैशनल खिलाड़ी ने पीएम से कहा- मुझ पर कर सकते हैं कोरोना की दवा का परीक्षण

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 09:25 AM (IST)

रेवाड़ी (वधवा) : रेवाड़ी की एक गोल्ड मैडलिस्ट महिला खिलाड़ी ने सरकार के समक्ष एक ऐसा प्रस्ताव रखा है, जिससे सभी हतप्रभ हैं। उसने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व जिला उपायुक्त को पत्र लिखकर प्रस्ताव रखा है कि कोरोना बीमारी के लिए ईजाद की जाने वाली दवाई का पहला परीक्षण मानव शरीर पर करना जरूरी है तो वह देश व देश के नागरिकों को लिए स्वयं को समर्पित करती है। जिला के गांव मामडिय़ा ठेठर की रहने वाली 24 वर्षीय वर्षा यादव ने पिछले साल राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीता था।

अतिशिक्षित वर्षा ने बताया कि आज हमारे देश के साथ-साथ पूरा विश्व कोरोना महामारी से लड़ रहा है। हजारों की जान जा चुकी है और लाखों लोग इससे पीड़ित हैं। उसने कहा कि देश के वैज्ञानिक और डाक्टर ऐसी कोई दवाई या इंजैक्शन तैयार करते हैं और उसका परीक्षण जीवित व्यक्ति पर करना चाहते हैं तो वह इसके लिए स्वयं को अर्पित करने के लिए तैयार हैं। इस कार्य के लिए उनके माता-पिता ने भी उन्हें इजाजत दे दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static