करनाल : अस्पताल में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, नकाबपोश बदमाशों ने 15 राउंड किए फायर
punjabkesari.in Friday, Jul 08, 2022 - 03:07 PM (IST)

करनाल/असंध : जिले के असन्ध में मीनाक्षी हस्पताल में दिनदहाड़े तीन नकाबपोशों ने ताबडतोड फायरिंग करते हुए कई राउंड फायर किए। तीन युवक मुँह लपेटकर आये, जिनमें से एक हस्पताल के अंदर घुस गया और लगातार कई राउंड फायरिंग की। बताया जा रहा है कि युवक ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे पर गोली चलाई लेकिन निशाना चूकने से गोली मेडिकल स्टोर पर लगी। उसके बाद वह युवक ताबडतोड फायरिंग करता हुआ अस्पताल में लेडीज व बच्चो के डॉक्टर संदीप व उनकी पत्नी के केबिन की तरफ बढ़ा। वहां भी कई राउंड फायर करते हुए युवक ने मरीज के कमरे में भी फायरिंग की और फरार हो गए।
कुछ दिन पहले डॉक्टरों से मांगी गई थी फिरौती
डॉक्टर यूनियन के प्रधान डॉ परवीन ने बताया कि पिछले दिनों असंध के दो तीन डॉक्टरों से फिरौती भी मांगी गई थी। हो सकता है कि डॉक्टरों को डराने के उद्देश्य से यह फायरिंग की गई हो। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द नकाबपोशों को पकड़ कर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
कई टीमों का गठन कर जांच में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंचे आईएसपी अधिकारी गौरव पुरोहित ने बताया कि मीनाक्षी अस्पताल में तीन नकाबपोशों ने लगभग 15 राउंड फायर किए हैं। हालांकि इस हमले में किसी को जानी नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि इस मामले में कई टीमें बनाकर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही नकाबपोश पुलिस की पकड़ में होंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)