Karnal Accident: करनाल नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा, डंपर ने गाड़ियों को मारी टक्कर

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 06:12 PM (IST)

करनाल: करनाल नेशनल हाईवे पर एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 3 से 4 गाड़ियों में जोरदार टक्कर हो गईं। इस हादसे में एक गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। गनीमत रही कि हादसे में कारों में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और हाईवे से क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी को साइड पर किया

जानकारी के अनुसार घटना उस समय हुई जब एक सीएनजी कार चलते-चलते अचानक बीच सड़क पर रुक गई। हाईवे पर पीछे आ रही गाड़ियां उसे ओवरटेक कर आगे निकलने की कोशिश कर रही थीं, तभी पीछे से आ रहा एक तेज रफ्तार डंपर बेकाबू हो गया। ओवरलोड डंपर गलत लेन में था और ड्राइवर ब्रेक लगाने में नाकाम रहा, जिससे उसने एक के बाद एक कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में सभी गाड़ी सवार लोगों को मामूली चोटें जरूर आई। 

घटना की सूचना मिलते ही डायल-112 की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए हाईवे का ट्रैफिक सर्विस लेन की ओर डायवर्ट किया। क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटाने के लिए हाइड्रा क्रेन मंगवाई गई। कुछ ही समय में गाड़ियों को सड़क से हटा लिया गया और ट्रैफिक दोबारा सामान्य कर दिया गया।

इस हादसे पर पुलिस जांच कर्मचारी रामनिवास ने बताया कि हाईवे पर एक नंबर लाइन में चल रहे डंपर ने 3 गाड़ियों को टक्कर मार दी जिससे एक गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने कहा कि हाइड्रा क्रेन मंगवाई गई है और गाड़ियों को साइड किया गया है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है और डंपर को कब्जे में ले लिया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static