Karnal: पत्नी के साथ रोज होता था झगड़ा, तंग आकर युवक ने उठाया खौफनाक कदम
punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 01:09 PM (IST)

करनालः शहर के जनकपुरी इलाके में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक का अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ, जिसके बाद उसने घर में आत्महत्या कर ली। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
आस पास के लोगों ने बताया कि सुबह युवक अपनी बच्ची को स्कूल छोड़कर आया, उसके बाद उसका और उसकी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा होता है, जिसके बाद उसकी पत्नी अपनी एक छोटी बच्ची जो कि करीब 5 महीने की थी, उसे छोड़कर घर से नीचे आ जाती है, जिसके थोड़ी देर के बाद पड़ोस वाले देखते हैं कि छोटी बच्ची जोर-जोर से रो रही है, जब ऊपर जाकर देखा तो युवक ने आत्महत्या कर ली है। इसके बाद आस पड़ोस के लोग इक्कठे हुए और पुलिस को बुलाया गया। फिलहाल पुलिस ने FSL को मौके पर बुलाया और सबूत जुटाए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें युवक ज्वालापुर हरिद्वार का रहने वाला था और पिछले 5 साल से यहां रह रहा था, एक कपड़े के शोरूम में काम करता था और यहां अपनी 2 बेटियों और पत्नी के साथ रहता था।
इस मामले पर जांच कर्मचारी सतीश कुमार ने बताया कि युवक के सुसाइड करने की सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उन्होंने कहा कि परिजनों की सूचना दे दी है और मामले की जांच की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)