केरल बाढ़: राहत समाग्री से भरे ट्रक को SDM ने किया रवाना

punjabkesari.in Thursday, Aug 23, 2018 - 03:17 PM (IST)

गोहाना(सुनील जिंदल): केरल में कुछ दिनों से बारिश ने उपदर्व मचा रखा है, हजारों लोग घरों से बेघर हो गए हैं। जिन्हें रेस्क्यू के जरिए राहत शिवरों में पहुंचाया जा रहा है। इस दुख की घड़ी में पूरा देश केरल की सहायता कर रहा है। वहीं गोहाना के एसडीएम आशीष वसिष्ठ ने पीड़ित लोगों के लिए सामग्री से भरा एक ट्रक रवाना किया है। उन्होंने एक चार लाख का चेक भी दिया है। 
PunjabKesari
एसडीएम आसिश वसिष्ठ ने बताया की केरल में बाढ़ से बेघर हुए लोगों की साहयता के लिए सभी पंचायतो व् सामाजिक संस्थाओ से उन्होंने मदद की अपील की थी। गांव रबड़ा की पंचायत व् गोहाना की समाजीक संस्थाओ ने मिलकर चार लाख रुपए का चेक व् राहत सामग्री से भरा एक ट्रक प्रशासन को दिया है, जिसमें दो सो बेग अाटे व दो सो बेग चावल है। दोसो बैग चावल व पांच सो से ज्यादा बैग साड़ियां हैं। इसके अलावा गोहाना के सभी सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों ने अपनी एक- एक दिन की सेलरी भी दी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static