क्रिकेट की तरह प्रत्येक खेल में रोल मॉडल बनाने की जरूरतः द ग्रेट खली
punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2023 - 05:44 PM (IST)

घरौंडा (विवेक राणा) : विश्व विख्यात रेसलर द ग्रेट खली उर्फ दलीप राणा मंगलवार को जीटी रोड स्थित कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विरेंद्र राठौर के फार्म हाउस पर पहुंचें थे। इस दौरान उन्हों ने कहा कि जिस तरह से क्रिकेट में 10-12 खिलाड़ी ही अपने देश को रिप्रेजेंट करते हैं। उसी प्रकार प्रत्येक खेल में भी कुछ ही खिलाडिय़ों को रोल मॉडल बनाने की जरूरत है और उन पर ध्यान देने की जरूरत है। जिन्हें देखकर उन खेलों से संबंधित खिलाड़ी ओर भी ज्यादा मेहनत करेंगे तथा सफल होंगे। सरकार तो खेलों और खिलाडिय़ों के लिए बहुत कुछ कर रही है। लेकिन खिलाड़ी अपनी मेहनत पर ध्यान दें और पूरी तरह सरकार पर ही निर्भर न रहें।
खेलों को प्रोफेशनल बनाने की जरुरतः खली
बता दें कि द ग्रेट खली मंगलवार को जीटी रोड स्थित कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विरेंद्र राठौर के फार्म हाउस पर पहुंचें थे। जहां पर विरेंद्र राठौर ने द ग्रेट खली का फूलों के गुलदस्ते के साथ जोरदार स्वागत किया। विरेंद्र राठौर ने कहा कि द ग्रेट खली से उनके पारिवारिक संबंध हैं और आज खली उनके फार्म हाउस पर पहुंचे है। जिनके साथ अच्छी बातचीत हुई है। वहीं द ग्रेट खली ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि खेलों को प्रोफेशनल बनाने की जरूरत है और जितना प्रोफेशनल होंगे, उतना ज्यादा ही खिलाडिय़ों को फायदा होगा। जैसे क्रिकेट में ज्यादा फायदा नजर आता है, जबकि दूसरे नेशनल खेलों में खिलाडिय़ों को कम फायदा दिखाई देता है।
स्टेट व जिला स्तर पर कुछ खिलाड़ियों को रोल मॉडल बनाना चाहिए
ऐसा नहीं है कि खेलों में सरकार पैसा खर्च ना करती हो, लेकिन खिलाड़ी ढंग से मेहनत नहीं करते हैं। उन्होंने एक उदाहरण के माध्यम से बताया कि स्टेट व जिला स्तर पर कुछ अच्छे खिलाडिय़ों को रोल मॉडल बनाओ। यदि 200 खिलाड़ी चुने गए हैं तो उनमें से 10 को रोल मॉडल बनाया जाना चाहि। जिससे उनको देखकर दूसरे खिलाड़ी भी मेहनत करें। क्रिकेट को सरकार से इतना ज्यादा फंड नहीं मिलता, जितना की दूसरे खेलों में मिलता है। लेकिन क्रिकेट में खिलाड़ी मेहनत करते हैं और उसी का परिणाम है कि ज्यादातर खिलाड़ी क्रिकेट की तरफ जाना चाहते हैं। क्रिकेट के तर्ज पर दूसरे खेलों के लिए भी कार्य किया जाना चाहिए।