भाजपाइयों को फिर मिली खट्टर की नसीहत

punjabkesari.in Monday, Jan 16, 2017 - 01:06 PM (IST)

चंडीगढ़ (अविनाश पांडेय): पहली बार की सरकार में सत्ता का स्वाद चखने को आतुर भाजपा कार्यकत्र्ताओं को एक बार फिर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की नसीहत मिली है। नए साल की पहली प्रदेश कार्यकारिणी मीटिंग के जरिए मुख्यमंत्री ने एक बार फिर से साफ किया कि दूसरी पार्टियों की तरह से यहां खाने-कमाने का जुगाड़ नहीं हो पाएगा। मुख्यमंत्री इससे पहले बीते साल हिसार में हुई प्रदेश कार्यकारिणी में भी कार्यकत्र्ताओं को खरी-खरी सुना चुके हैं। रविवार को पानीपत की कार्यकारिणी मीटिंग में मुख्यमंत्री ने अप्रत्यक्ष तौर से कार्यकत्र्ताओं को यह बता दिया कि यहां तो सब कुछ अलग है तथा उन्हें सरकार और त्याग के बीच संबंध बनाकर चलना पड़ेगा।

करीब 27 महीने पुरानी अपनी सरकार के कामकाज का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कार्यकत्र्ताओं को यह मंत्र दिया कि वह पैसे कमाने और जुगाड़ वाली परंपरा के बारे में बिल्कुल न सोचे बता दें कि हिसार प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग में भी मुख्यमंत्री ने कार्यकत्र्ताओं को कड़ी नसीहत देते हुए था कि जो इस सरकार में कांग्रेसी कल्चर चाहता हो, वह किसी भी तरह से भाजपा का कार्यकत्र्ता नहीं हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static