खाटू श्‍याम जाना हुआ आसान, रेलवे ने चलाई स्‍पेशल रेलगाड़ी, चेक करें रूट और टाइम टेबल

punjabkesari.in Wednesday, Jan 31, 2024 - 10:00 AM (IST)

रेवाड़ी : खाटू श्याम धाम के लिए रेलवे की तरफ से 3 फरवरी से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। रेलवे द्वारा खाटू श्याम में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, जयपुर-नारनौल-जयपुर और रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी के बीच ये स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

बताया जा रहा है कि गाड़ी संख्या 09633, जयपुर-नारनौल स्पेशल ट्रेन 3, 6, 10, 14, 17, 20 और 24 फरवरी को (7 ट्रिप) जयपुर से 10.40 बजे रवाना होकर 14.05 बजे नारनौल पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09634, नारनौल-जयपुर ट्रेन 3, 6, 10, 14, 17, 20 और 24 फरवरी को (7 ट्रिप) नारनौल से 14.30 बजे रवाना होकर 18.30 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन ढेहर का बालाजी, नींन्दड़ बनाड, चौमू सामोद, गोविन्दगढ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला व निजामपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस ट्रेम में डेमू रैंक के 10 डिब्बे होंगे।

वहीं गाड़ी संख्या 09637, रेवाड़ी-रींगस ट्रेन 3, 4, 6, 10, 11, 14, 17, 18, 20, 24 और 25 फरवरी को (11 ट्रिप) रेवाड़ी से 11.40 बजे रवाना होकर 14.40 बजे रींगस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09638, रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 3, 4, 6, 10, 11, 14, 17, 18, 20, 24, 25 फरवरी को (11 ट्रिप) रींगस से 15.00 बजे रवाना होकर 18.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह ट्रेन कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में 8 द्वितीय साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बे होंगे।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static