कोरोना वायरस: संकट के समय जरुरतमंद परिवाराें की मदद कर रहा किन्नर समाज

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 09:24 PM (IST)

टोहाना(सुशील): कोरोना वायरस महामारी के समय में सामाजिक संस्थाओं द्वारा जरूरतमंद परिवारों को भोजन दिया जा रहा है, वहीं किन्नर समुदाय द्वारा भी लोगों को सूखा राशन वितरण किया जा रहा है। किन्नर समुदाय द्वारा शहर के गीता काॅलोनी, बैंक काॅलोनी, प्रीत विहार, गांधीनगर, प्रेमनगर सहित अनेक जगहों पर लोगों को आटा, चीनी, हल्दी, नमक व अचार वितरित किया जा रहा है, ताकि लोग भूखे न रहें। 

इस बारे महंत रीना ने कहा कि शहर में हमेशा वे खुशी के अवसर पर दान लेती है, लेकिन इस समय उनका शहर महामारी से गुजर रहा है। जिसके चलते उन्होंने लोगों की मदद करने का निर्णय लिया है। उन्हाेेंने कहा कि वे लोगों को सूखा राशन वितरित कर रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static