अनाज मंडी में मजदूर को सांप ने डसा, समय पर इलाज न मिलने से मौत

punjabkesari.in Friday, May 17, 2019 - 02:50 PM (IST)

पलवल (गुरूदत्त): बिहार से पलवल की खाम्बी अनाज मंडी में मजूदरी करने आए एक मजदूर को सांप ने डस लिया, जिसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। मृतक सुनील की उम्र चालीस वर्ष थी जो बिहार के पटना के पास बाढ़ क्षेत्र के  गांव जानपुर का रहने वाला था। शव को अंतिम संस्कार के लिए उसके पैतृक गांव ले जाया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, मजदूर सुनील वीरवार की सुबह अनाज की बोरियों को ठीक कर रहा था तभी उसे एक काले सांप ने डस लिया। सुनील ने जब शोर मचाया तो उसके अन्य साथियों ने भी सांप को वहां से जाते हुए देखा। साथी मजदूर मण्डी के आढ़तियों की मदद से उपचार के लिए कई स्थानों पर ले गए, लेकिन सही समय पर सही उपचार नहीं होने से उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस जाँच अधिकारी ने बताया की मौत सांप के काटने से हुई है इसलिए आईपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई की गई है। शव को लेकर बिहार ले जाने की व्यवस्था मंडी के आढ़तियों के द्वारा कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static