LIC एजेंट की सड़क हादसे में मौत, सात माह की बच्ची हुई अनाथ

punjabkesari.in Friday, Jun 22, 2018 - 03:50 PM (IST)

भिवानी(अशोक भारद्वाज): भिवानी शहर में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला। हादसा बावङी गेट व रोहतक गेट की बीच एक बाइक सवार की रोङवेज बस की टक्कर लगने से हुआ। हादसे में बाइक सवार गांव हालुवास निवासी अंकित की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार गांव हालुवास निवासी 27 वर्षिय अंकित भिवानी के एक निजी अस्पताल में काम सिखने के लिए आता था और साथ ही वह एलआईसी का एजेंट भी था। हर रोज की तरह वह सुबह अपने गांव से बाइक पर सवार होकर अस्पताल के लिए आ रहा था। इसी दौरान रोहतक गेट व बावङी गेट के बीच ओवरटेक करते समय वह रोङवेज बस की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 
PunjabKesari
सूचना पाकर परिजन व जैन चौक पुलिस चौकी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल लाया गया। मृतक के भाई विनोद शर्मा ने बताया कि अंकित निजी अस्पताल में काम सिखने के साथ एलआईसी का एजेंट था और सात माह की बच्ची का पिता था। उन्होने रोङवेज विभाग से अपने मृतक भाई की आर्थिक मदद की मांग की।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static