ट्रांसफार्मरों व बिजली की तारों पर गिरी आसमानी बिजली, रिहाशी इलाको की लाईट गुल

punjabkesari.in Tuesday, Jul 17, 2018 - 12:45 PM (IST)

गोहाना(सुनील जिंदल):  गोहाना में हुई जोरदार बारिश के बाद अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने का  मामला सामने अाया है। अासमानी बिजली विभाग के 11 हजार वोलटेज के ट्रांसफर्मो व् 33 हजार केवी बिजली की तारों पर गीरी, जिसके चलते गोहाना के रिहायशी इलाकों की लाइट गुल हो गई और बिजली बैक मारने के चलते  महम रोड पर पॉवर हाउस में कंट्रोल रूम में भी ब्लॉट हो गया। इस हादसे के चलते बिजली विभाग को भी लाखों का नुकशान हुआ है। इस हादसे के बाद विभाग अधिकारी बिजली की सप्लाई को ठीक करने में लगाए गए।  
PunjabKesari

जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद महमूदपुर मार्ग, जींद मार्ग, मीनाक्षी कॉलोनी की हजारों उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति ठप पड़ गई। वहीं दूसरी तरफ गांव बड़ौता व खानपुर कलां के सात से आठ गांव की बिजली ठप पड़ गई। विभाग के अधिकारी राजीव आनंद ने बताया की बिजली की सप्लाई को ठीक करने में कई कर्मचारी व् अधिकारी लगे हुए है देर रात तक बिजली की सप्लाई को ठीक किया जा सकेगा इस में गनीमत ये रही की किसी को जान मॉल का नुकशान नहीं हुआ नहीं तो बिजली गिरने से कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static