कैटल फीड की आड़ में शराब तस्करी का भंडाफोड़

punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2019 - 01:42 PM (IST)

पानीपत(संजीव) : पंजाब से कैटल फीड की बिल्टी बनवाकर उसकी आड़ में भारी मात्रा में अवैध शराब को ट्रक में लादकर तस्करी करके दिल्ली ले जाने का मामले का सीआईए-थ्री ने भंडाभोड़ करते हुए 900 पेटी अवैध शराब पकड़ी है। ट्रक के चालक को पुलिस ने अरैस्ट लिया है। आरोपियों के खिलाफ थाना चांदनी बाग में केस दर्ज करवाते हुए पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।

सीआईए-थ्री के सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह ने बताया कि वह ई.ए.एस.आई. शमशेर सिंह, हैड कांस्टेबल बिजेन्द्र, सिपाही अशोक के साथ गश्त के दौरान हनुमान चौक सैक्टर-25 में मौजूद थे कि सूचना मिली कि एक ट्रक नम्बर एचआर-46सी-7471 में भारी मात्रा में अवैध शराब को तस्करी करके पंजाब से दिल्ली ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही उन्होंने आबकारी निरीक्षक रामेश्वर सिंह को फोन करके सूचना दी तथा सैक्टर-25 मोड जीटी रोड पर पहुंचने बारे कहा तथा स्वयं भी स्टाफ के साथ सैक्टर-25 मोड जीटी रोड पर पहुंचकर नाकाबंदी कर जांच शुरू कर दी।

थोड़ी देर बाद आबकारी निरीक्षक भी मौके पर स्टाफ सहित पहुंच गए। वाहनों की चैकिंग के दौरान उक्त नम्बर का ट्रक करनाल की ओर से आता हुआ दिखाई दिया।  उन्होंने रुकने का इशारा किया तो ट्रक चालक ने अपना वाहन एक साइड लगा लिया। पुलिस द्वारा जब चालक से गाड़ी के दस्तावेज मांगे गए तो उसने कैटल फीड की पेश की जो कि 17500 किलो कैटल फीड की थी। यह बिल्टी महाजन ट्रांसपोर्ट कम्पनी जी.टी. राजपुरा पंजाब से बनी हुई थी।

जिसमें 350 बैग कैटल फीड कुल वजन 17 हजार 5 सौ किलो लिखा गया था। बिल्टी के साथ इनवायस कुशल कैटल फीड इंडस्ट्रीज गुरुनानक चैम्बर जालंधर पंजाब का मिला जिसमें कैटल फीड की कीमत 4 लाख 37 हजार 5 सौ दर्शाई गई थी। पुलिस ने जब ट्रक पर लगाई तिरपाल को हटाकर चैक किया तो ट्रक के भीतर भारी मात्रा में शराब की पेटियां लदी दिखाई दी। पूछताछ में ट्रक चालक ने अपनी पहचान जय भगवान उर्फ बल्लू पुत्र रामदास निवासी पीपली जिला सोनीपत के तौर पर दी। ट्रक में लदी शराब की पेटियों बारे ट्रक चालक कोई दस्तावेज या परमिट पेश नहीं कर पाया।

पुलिस ने जब तिरपाल हटाकर ट्रक की तलाशी ली तो गाड़ी के भीतर 100 पेटी बोतल पार्टी स्पैशल, 200 पेटी ब्लूमूड, कंच पव्वा, 300 पेटी क्रेजी रोमियो कंच पव्वा व 300 पेटी के्रजी रोमियो पव्वा प्लास्टिक बरामद हुई है। बरामद सभी 900 पेटी शराब राजपुरा पंजाब की बनी हुई है तथा उन पर सेल फॉर ओनली अरुणाचल प्रदेश लिखा गया है। ट्रक चालक ने बताया कि वह अपने साथी टूटी के साथ मिलकर यह धंधा करता है। आरोपी के खिलाफ थाना चांदनी बाग में भादंसं की धारा 420, 467, 471 व आबकारी अधिनियम  की धारा 61-1-14  के तहत थाना चांदनी बाग में केस दर्ज करवाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static