Lockdown: गरीब परिवाराें के लिए आगे आई रेडी टू हेल्प, राेजाना खिला रहे खाना

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 05:43 PM (IST)

नरवाना: लाॅकडाउन के चलते नरवाना शहर पूरी तरह से बंद है। ऐसे में हर रोज मजदूरी मेहनत करने वाले लाेगाें काे परिवार का पालन पोषण करना मुशि्कल हाे गया है। हालांकि सरकार ऐसे लोगों के लिए प्रबंध करने में जुटी हुई है, लेकिन समाजसेवी संस्थाओं के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी इस कार्य में बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं। इसी में से एक यह (रेडी टू हेल्प) नरवाना काफी दिनों से खाने की पैकिंग (बना हुआ भोजन)वितरित कर रहे हैं। वह सुबह शाम को संपूर्ण नरवाना में भोजन वितरित कर रहे हैं।

PunjabKesari, haryana

प्रवासी मजदूरों, झुग्गी झोपड़ियों व मजबूर व्यक्तियों के स्थानों पर जा जाकर तैयार किया हुआ भोजन दे रहे हैं। लगभग सुबह शाम1500 से 1800 खानों की पैकिंग, जिसमें प्रति व्यक्ति की पांच- पांच रोटी, अचार व सब्जी यह एक पैकिंग के रूप में एक व्यक्ति को देते हैं। इसके साथ सामान्य अस्पताल में बीमार व्यक्तियों को सुबह शाम चाय,  फल व बिस्कुट इत्यादि  दे कर आते हैं।

इसमें मुख्य रूप से अमित वर्मा, यतीन गर्ग, गौरव गर्ग, राहुल सिंगला, अनूप वर्मा, बिंटू जांगड़ा, दीपक कुमार, महावीर, सतीश बंसल, अभिषेक गर्ग, आशु बंसल, अरुण मित्तल, वीरेंद्र चोपड़ा, संजय गुप्ता, कमल गर्ग, अंकित गोयल, साहिल गर्ग, मोनी, टोनी डूमरखां, महेंद्र सैनी, आदि सभी एकजुट होकर बढ़-चढ़कर कार्य कर रहे हैं। ये लाेग श्री श्याम गो चिकित्साल नरवाना में राेजाना प्रतिदिन 7 से  8 क्वांटल गाय के लिए हरा चारा डाल कर आते हैं।

PunjabKesari, haryana

इसके लिए पुलिस प्रशासन व हरियाणा सरकार पूर्ण सहयोग दे रही है। इसके अलावा पब्लिक धर्मशाला नरवाना व सिंगला धर्मशाला में ठहराए मजदूरों के लिए रेडी टू हेल्प हर समय पर भोजन पहुंचा रहा है। इन धर्मशाला में प्रशासन बहुत ही अच्छी तरह से साफ सफाई और सोशल डिस्टेंस को मध्य नजर रखते हुए अच्छी तरह से देखभाल कर रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static