नकदी व मोबाइल फोन लूटने का आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 09:20 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-31 क्राइम ब्रांच ने लूट करने के मामले में एक आरोपी को बीते शुक्रवार को राजीव नगर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से एक मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
बीते वीरवार को एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर-14 में दी शिकायत में बताया कि एक अप्रैल को ईस्ट राजीव नगर में अपने घर जा रहा था। जब यह ऑटो से उतरकर अपनी गली में जाने लगा तो एक युवक ने पीछे से उसकी गर्दन पकड़ ली। इसी दौरान उसका साथी भी आ गया। वे दोनों उसको बेहोश करके 50 हजार रुपये व मोबाइल फोन लेकर चले गए। होश आने पर उसके नकदी व मोबाइल फोन नहीं मिला। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरु की।
मामले में कार्रवाई करते हुए सेक्टर-31 क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजू उर्फ कालिया निवासी गांव चांदपुर, मोतीहारी (बिहार) के रूप में हुई है। आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड जांचने पर पता चला कि उस पर मारपीट करने, चोरी करने, शस्त्र अधिनियम, छीनाझपटी करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत 13 अभियोग गुरुग्राम में पहले भी दर्ज है।