पंचायत मंत्री के इलाके में लुटेरा गैंग सक्रिय, हथियार के बल पर दुकानदार से लूटी हजारों रुपए की नकदी
punjabkesari.in Thursday, Dec 28, 2023 - 09:25 AM (IST)
टोहाना (सुशील सिंगला) : पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के गृह क्षेत्र में इन दिनों बाइक सवार डकैत गैंग ने कहर मचा रहा रखा है। ताजे मामले के अनुसार शहर के रतिया रोड स्थित सुनील पाइप स्टोर की दुकान में घुसकर बाइक सवार दो युवक तेजधार हथियार के बल पर हजारों रुपए की नकदी लूट कर ले गए है। घटना की सूचना पाकर डीएसपी शमशेर सिंह, शहर थाना प्रभारी रामपाल ने मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है तथा पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक यह घटना शहर थाना से कुछ ही दूरी पर घटित हुई है जिससे साबित हो रहा है आरोपियों के मन में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। घटना की सूचना पाकर पहुंचे हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र ठकराल ने कहा कि पिछले 10 दिन के अंतराल में टोहाना में तीन बड़ी वारदात सामने आ चुकी है जिससे पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा होता है, यदि व्यापारी सुनील बंसल द्वारा थोड़ा सा भी आरोपियों का विरोध किया जाता तो उनकी जान भी जा सकती थी।
दुकानदार सुनील बंसल ने बताया कि जब वह दुकान बंद करके घर जाने की तैयारी करने लगा तो मोटरसाइकिल सवार दो युवक दुकान में आए। आरोपियों ने दुकान का शटर बंद कर दिया और उसकी गर्दन पर हथियार रखकर 25 हजार की नगदी गल्ले से उठा ली तथा उसका सामान तहस-नहस कर दिया। उसने बताया कि रुपए लेने के बाद आरोपी वहां से भाग गए।
आपको बता दें कि 17 दिसंबर को रेलवे रोड स्थित बी 13 फूड कोर्ट पर फायरिंग करके 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी जाती है। इसके कुछ दिन बाद रेलवे रोड स्थित देव किराना स्टोर पर तेजदार हथियार के बल पर बाइक सवार तीन आरोपी दुकानदार से 35 हजार की नगदी लूट कर ले जाते हैं।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)