ठिकानें बदलकर बचती फिर रही थी लुटेरी दुल्हन, शादी के मंडप से हुई गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 11:48 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): राजस्थान में शादी करके लाखों रुपए व जेवरात लूटने की आरोपी दुल्हन को पुलिस ने गुड़गांव से काबू कर लिया। अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी दुल्हन काजल एक साल से पुलिस को चकमा दे रही थी। वह गुरुग्राम के सरस्वती इन्क्लेव में छुपकर रह रही थी। जिसे राजस्थान की सीकर पुलिस ने धर दबोचा। इस मामले में सीकर पुलिस काजल के परिजनों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
जानकारी अनुसार यूपी के गोवर्धन निवासी भगत सिंह की मुलाकात मई 2024 में राजस्थान के सीकर निवासी ताराचंद जाट से जयपुर में हुई थी। जहां भगत सिंह ने ताराचंद से उसके बेटे भंवर लाल और शंकर लाल की शादी के लिए अपनी बेटी काजल और तमन्ना से रिश्ता तय करने का प्रस्ताव दिया। शादी की तैयारियों के नाम पर भगत सिंह ने ताराचंद से 11 लाख रुपए ले लिए। जिसके बाद 21 मई 2024 को खाचरियावास के गोविंद अस्पताल के गेस्ट हाउस में भगत सिंह अपनी पत्नी सरोज, बेटे सूरज और दोनों बेटियों काजल और तमन्ना के साथ पहुंचा। वहां ताराचंद के दोनों बेटों के साथ धूमधाम से शादी कर दी। शादी के बाद दो दिन तक भगत सिंह का परिवार ताराचंद के साथ रहा। तीसरे दिन अचानक ये लोग बिना किसी को बताए दुल्हनों के गहने, नगदी और कपड़े लेकर गायब हो गए।
ताराचंद और उनके परिवार के लिए यह एक बड़ा झटका था। उन्हें न केवल आर्थिक नुकसान हुआ, बल्कि सामाजिक अपमान का भी सामना करना पड़ा। शिकातय मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और सीकर जिले के दांतारामगढ़ थानाधिकारी जय सिंह बसेरा ने मामले की जांच शुरू की। जांच का जिम्मा एएसआई पूरणमल को सौंपा गया। पुलिस ने 18 दिसंबर 2024 को भगत सिंह और उनकी पत्नी सरोज को मथुरा के गोवर्धन से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि यह परिवार ठगी का धंधा चला रहा था। इसके बाद पुलिस ने तमन्ना और सूरज को भी हिरासत में ले लिया, लेकिन दूसरी लुटेरी दुल्हन काजल पुलिस को चकमा देती रही। वह कुछ दिन जयपुर और मथुरा में रही। इसके बाद गुरुग्राम आकर सरस्वती इन्क्लेव में किराए पर रहने लगी। जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि काजल सेक्टर 37 थाना इलाके में रह रही है। जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस के साथ मिलकर सीकर पुलिस ने गली नंबर दो में रेड कर काजल को काबू कर लिया।
पुलिस पूछताछ में काजल ने खुलासा किया कि उसके पिता भगत सिंह ने ठगी का एक सुनियोजित नेटवर्क बनाया था। दोनों लड़कियों को कुंवारा बताकर रिश्ता तलाशने का ढोंग किया जाता। ऐसे अमीर परिवार तलाश किए जाते, जहां युवकों की शादी नहीं हो रही होती। काजल और तमन्ना को इस धंधे में मुख्य भूमिका दी गई थी, क्योंकि उनकी शादी के जरिए लोगों का भरोसा जीता जाता था। शादी के दो तीन दिन तो रस्मों रिवाज में निकाल देती थी। इस दौरान वे पति के साथ संबंध भी नहीं बनाती थी।
मामले में जांच अधिकारी पूरणमल ने बताया कि पुलिस को अंदेशा है कि इस गिरोह ने कई अन्य लोगों को भी इसी तरह ठगा होगा। काजल से पूछताछ में और भी मामलों के खुलासे होने की संभावना है। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सहयोगियों और उनके नेटवर्क की तलाश कर रही है। यह भी जांच की जा रही है कि इस गिरोह ने कितने लोगों को ठगा और कितनी राशि हड़पी।