देशभर में 75 करोड़ की ठगी के मामले में सात आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 09:03 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): साइबर क्राइम पुलिस ने देशभर में 75 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी करने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी फेक सोशल मीडिया प्रोफाइल, सेक्सटॉर्सन इन्वेस्टमेंट फ्रॉड, फर्जी अधिकारी बनकर लोगों ठगी करते थे। पुलिस ने  इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर (आई4सी) से जांच की तो पाया कि आरोपियों के खिलाफ देशभर में करीब 75 करोड़ 6 हजार रुपए की ठगी करने को लेकर 5555 शिकायतें हैं जिनमें से 199 केस दर्ज किए गए हैं। जिनमें से 16 केस हरियाणा में जबकि पांच केस गुरुग्राम के दो साइबर थानों में दर्ज हैं।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान के नेतृत्व में साइबर क्राइम थानों की पुलिस टीमों ने सात आरोपियों को अरेस्ट किया। जिनमें सचिन कुमार व हितेश को साइबर थाना ईस्ट की टीम ने गत 28 अगस्त को गिरफ्तार किया था। मोहम्मद शहजाद अंसारी निवासी लिमास नगर समस्तीपुर बिहार को 15 जुलाई 2025 को गिरफ्तार किया। आरोपी शिवराज व अभिषेक को साइबर थाना साउथ की टीम ने 26 अगस्त 2025 को गिरफ्तार किया। जबकि, राहुल पांडेय निवासी रसूलपुर बलिया उत्तर प्रदेश को 18 अगस्त 2025 को साइबर थाना साउथ की टीम ने गिरफ्तार किया। 

 

वहीं, आरोपी अमरनाथ कुमार निवासी गया बिहार को साइबर थाना साउथ की टीम ने एक जुलाई को 2025 को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि सभी आरोपी फेक सोशल मीडिया प्रोफाइल, सेक्सटॉर्शन इन्वेस्टमेंट फ्रॉड, फेडेक्स फ्रॉड (फर्जी अधिकारी बनकर) लोगों से धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सात मोबाइल, चार सिम के अलावा तीन लाख रुपए की नकदी बरामद की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static