असली-नकली व वफादार-गद्दारों की जल्द होगी पहचान: तंवर

punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2017 - 08:43 AM (IST)

जींद:प्रदेश कांग्रेस में चल रही आपसी खींचतान व कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दलों द्वारा किए जा रहे आंदोलन को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि पहले लोग चुनाव से 6 महीने पहले सफेद कुर्ता-पायजामा डालकर राजनीति करने आ जाते थे। 

उन्होंने हरियाणा में इस राजनीति को बदला है। अब फुल टाइम राजनीति के लिए उन्होंने नेताओं को मजबूर किया है। इनमें कांग्रेस से लेकर दूसरे विपक्षी दलों के नेता सब शामिल हैं। डॉ. तंवर सैनी धर्मशाला में आयोजित राज्य स्तरीय दलित महासम्मेलन में भाग लेने से पहले पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने पूर्व सी.एम. हुड्डा पर सीधा निशाना साधने के बजाय कहा कि दलित समाज के लोग इस बात को जानते हैं कि कौन उनका अपना है तथा कौन उनके नाम पर ड्रामा कर रहा है। असली-नकली और वफादार तथा गद्दार के बीच की पहचान जल्द हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में किसान मर रहा है। मजदूर और दलित से मनरेगा का सहारा छीन लिया गया है। दलितों पर अत्याचार के मामले में हरियाणा टॉप 3 राज्यों में शामिल है। इस मौके पर ज्ञान सहोता, अक्षय मौर्य, कमल चौहान, कपिल, प्रमोद सहवाग आदि मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static