महंत बोले- मेरी जान को हैं खतरा, न्याय नहीं मिला तो करुंगा अनशन, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप
punjabkesari.in Sunday, Apr 02, 2023 - 06:21 PM (IST)
रेवाड़ी(महेंद्र भारती): शहर के गांव धामलावास स्थित मंदिर के महंत ज्योति आदित्यनाथ गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे न्याय नहीं मिला तो वह अनशन करेंगे। बीते दिनों कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की थी। पीड़ित महंत ने बताया कि पुलिस ने एक युवक पर सामान्य धारा लगाई थी। जिसके बाद वह जमानत पर बाहर हो गया।
चौधर की जमीन के लिए महंत के साथ हुई मारपीट
बता दें कि चौधर की जमीन के लिए कुछ युवकों ने रंजिशन मार पिटाई कर लहूलुहान कर दिया गया था। जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सरपंच पति और उसका भतीजा महंत को मंदिर से बाहर ले जाते हुए साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं। महंत को मंदिर से निकालकर परिसर में बुरी तरह से पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
महंत के समर्थक न्याय के लिए लगा रहे पुलिस से गुहार
वहीं महंत ज्योति आदित्यनाथ ने साफ शब्दों में कहा है कि उसे उचित न्याय नहीं मिला तो वह अस्पताल से छुट्टी होने के बाद अनशन करेंगे। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ठोस धाराएं लगवाने के लिए करेंगे। महंत समर्थक भी न्याय के लिए पुलिस से फरियाद लगा रहे हैं। उस वारदात के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। महंत की जान पर भी खतरा मंडरा रहा है। आरोपी अस्पताल में घुसकर भी महंत के साथ बर्बरता कर सकते हैं। क्योंकि पुलिस द्वारा लगाई गई धारा सामान्य थी। जिसकी वजह से आरोपी की जमानत हो गई। अब देखने वाली बात होगी इस मामले महंत को कब तक न्याय मिलता है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)