Ambala: फैक्टरी में हुआ बड़ा हादसा, कपड़ा मिल में काम करते 4 मजदूर झुलसे... PGI रैफर

punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 10:57 AM (IST)

अम्बाला : साहा-शाहबाद रोड पर स्थित प्रताप फैक्टरी में एक हादसे में 4 मजदूरों के बुरी तरह झुलस जाने के चलते उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। केसरी गांव के नजदीक इस फैक्टरी में यह हादसा शुक्रवार रात को 10 बजे के आसपास हुआ। फैक्टरी में बॉयलर में उपलों से आग जलाकर काम किया जा रहा था। जब एक वर्कर उसकी राख को बाहर निकालने लगा तो अचानक बड़ी मात्रा में अधजले उपले बाहर आ गिरे, जिससे एकदम आग भड़क गई और 4 मजदूर लखीसराय बिहार के लूलू, किशनगढ़ राजस्थान के विनोद कुमार, हलदरी गांव के लखविंदर व शाहबाद मारकंडा निवासी सतीश कुमार इसमें झुलस गए।

गनीमत यह रही कि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। आग से झुलसे वर्करों को तुरंत सिविल अस्पताल अम्बाला छावनी ले जाया गया, जहां से उन्हें चंडीगढ़ पी.जी.आई. रैफर कर दिया। प्रताप फैक्टरी के मैनेजर शाम लाल ने बताया कि मैनेजमेंट पूरी तरह से चारों वर्करों के साथ खड़ी है और उनके ठीक हो जाने तक उनके इलाज की पूरी जिम्मेदारी मैनेजमैंट निभाएगी। 

साहा थाना प्रभारी कर्मवीर ने बताया कि भट्ठीनुमा जगह से राख हटाए जाने के दौरान आग भड़क जाने से यह हादसा हुआ। चारों मजदूरों के बयान लिए गए हैं जिसमें उन्होंने बताया कि मालिकों की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। यदि फैक्टरी मालिकों द्वारा बचाव के इंतजाम किए होते तो यह हादसा न होता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static