करनाल में हाईवे पर हुआ बड़ा हादसा, 4 गाड़ियां क्षतिग्रस्त, घटना में 2 लोग घायल
punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2023 - 06:43 PM (IST)

करनाल: शहर में नेशनल हाईवे तरावड़ी पर एक हासदा हो गया। इस घटना में 4 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बता दें कि तरावड़ी के पास बस ने फॉर्च्यूनर गाड़ी को टक्कर मार दी,जिससे वह हवा में उड़ती हुई चंड़ीगढ़ से दिल्ली जाने वाली दूसरी गाड़ी टकरा गई। इस बीच एक गाड़ी हादसे के शिकार हो गई। इस हादसे में 4 वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं,जिसमें 3 गाडियां और एक बस है। गाड़ियों को क्रेन के माध्यम से सड़क से हटाया जा रहा है। ताकि उन गाड़ियों की वजह से कोई और हादसा ना हो। प्रशासन लोगों से लगातार अपील करता है कि आराम से गाड़ी चलाएं और ट्रैफिक नियमों का पालन करें ताकि ऐसे खतरनाक हादसे बचा जा सके।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)