पोस्ट मैट्रिक स्कीम घोटाले का प्रमुख आरोपी  गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Jul 24, 2020 - 10:01 AM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): रोहतक में पोस्ट मैट्रिक स्कीम में हुये घोटाले के आरोप के सम्बन्ध में दर्ज रजिस्टर किये मामले जिसका अनुसंधान विशेष अनुसंधान टीम द्वारा किया जा रहा है। इस अभियोग में संलिप्त एक प्रमुख अभियुक्त जोगिन्द्र सिंह दलाल पुत्र ओमप्रकाश दलाल, वासी गांव चिड़ी को गिरफतार किया गया है।

आरोप है कि उसने जिला रोहतक व झज्जर के अनुसुचित जाति एंव पिछड़ा वर्ग के छात्रों के अलग-2 कोर्सों में दाखिले अपने विश्वविद्यालय ओपीजेएस, चुरू, राजस्थान में दिखाकर उनको मिलने वाली छात्रवृति के आवेदन आनलाईन करके उन छात्रों के बैंक खाते अलग-2 बैंकों में खुलवाकर उनके करोडों रूपये की राशि निकलवाकर गबन किया गया है, जिसको आज पेश अदालत करके चार दिन का रिमाण्ड हिरासत पुलिस प्राप्त किया गया है, जिससे छात्रों के दाखिले के सम्बन्ध में फर्जी तैयार किये गये रिकार्ड, बैंक खातों की पास बुक, एटीएम कार्ड तथा कम्पयुटर/लैपटाप आदि बरामद किया जाएगा तथा यह भी पता लगाया जाएगा कि इस प्रकरण में उसके साथ और कौन-2 प्राईवेट व्यक्ति व विभाग के कौन-2 अधिकारी/कर्मचारी शामिल है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static