गोहाना के पावर हॉउस में मुख्य ट्रांसफार्मर खराब, 45 गांव बिजली से वंचित

punjabkesari.in Tuesday, Jul 31, 2018 - 03:32 PM (IST)

गोहाना( सुनील जिदंल): गोहाना के गांव मोहाना में स्थित 220 के.वी.ए. के पावर हाउस के मुख्य ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आने से छे गांव के 33 केवी के सब स्टेशन समेत 45 गांव की बिजली बंद हो गई है। जिसे अभी ठीक करने के लिए चार से पांच दिन लगेंगे। वहीं बिजली नहीं होने से ग्रामीणों की परेशानी ब़ड़ चुकी है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि 3 अगस्त शाम तक बिजली सप्लाई सुचारु होने की संभावना है। 
PunjabKesari
ग्रामिणों का कहना है कि इस घटना के बाद उनकी परेशानी काफी बढ़ गई है। बिजली भी कम वोल्टेज में आती है,  गांव में पशु को नहलाने के अलावा, दूध बिलोना, चारा काटना, आटा पीसना आदि काम भी नहीं हो पा रहा है लोग घरों के बाहर रात व दिन बैठकर समय बीताते है वहीं ग्रामीण अधिक परेशान है
PunjabKesari
 अब ग्रामीण बिजली समस्या का जल्द समाधान करने की मांग कर रहे है ग्रामीणों का कहना है की जल्द उनकी समस्या का हल नहीं हुआ तो वो गांव  में बने बिजली घर पर ताला लगाने पर मजबूर होंगे 
PunjabKesari
वहीं गोहाना बिजली विभाग के अधिकारी राजीव आंनद ने बताया मोहाना गांव स्थित पावर हाउस के मुख्य ट्रांसफार्मर में 26 जुलाई की सुबह अचानक तकनीकी खराब आ गई थी। इस पावर हाउस से 33-33 के.वी.ए. के 6 सब स्टेशनों पर बिजली सप्लाई ठप पड़ गई थी।  निगम की इंजीनियरिंग विंग ने जब ट्रांसफार्मर खोला तो उसका बाहरी एक बुश खराब मिला जब ट्रांसफार्मर को अंदर से खोला गया तो दो और बुश खराब मिले, जिससे अधिकारियों की परेशानी बढ़ गई। बुशों की मरम्मत के बिना बिजली सप्लाई देना संभव नहीं है। निगम के एक्सपर्ट खराब बुशों को ठीक करने में लगे हुए हैं बुश के कुछ पार्ट बाहर से आएंगे, जिसके चलते चार से पांच दिन का समय और लगेगा प्रभावित सब स्टेशनों पर दो-दो घंटे बिजली सप्लाई देकर काम चलाया जा रहा है
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static