बीचबचाव करने पहुंचे युवक पर किया हमला, कार को किया क्षतिग्रस्त

punjabkesari.in Sunday, Jan 29, 2023 - 09:48 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): डीएलएफ फेज-1 थाना क्षेत्र में एक दर्जन युवकों ने कार सवार युवक पर हमला कर उसकी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। पीडि़त का कसूर इतना था कि वह सडक़ पर झगड़ा कर रहे दो युवकों का बीच-बचाव कर रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीडि़त की शिकायत पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

सेक्टर 57 के विकास धनखड़ ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह बीती देर रात अपने दोस्त को उसके घर छोडऩे जा रहा था। वापसी के दौरान डिस्कवरी वाइन ठेके के पास दो युवक आपस में लड़ रहे थे। उन्होंने गाड़ी रोककर दोनों युवक को साइड करते हुए बीच-बचाव का प्रयास किया। इसी दौरान ठेके के अंदर से करीब एक दर्जन युवक निकल आए और उनसे मारपीट करने लगे। आरोपी ने उनसे गाड़ी की चाबी खींचने की कोशिश की। जब वे कामयाब नहीं हुए तो उन्होंने गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया और मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने विकास को अस्पताल में भर्ती कराया और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

Recommended News

static