ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की माैत, पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले किया शव
punjabkesari.in Monday, May 16, 2022 - 06:36 PM (IST)

फतेहाबाद : जिले के जाखल रेलवे स्टेशन पर पानी पीने के लिए उतरा यात्री चलती ट्रेन की चपेट में आ गया जिसकी मौत हो गई। घटना का पता चलते ही ट्रेन में बैठे परिवार के सदस्यों ने तुरंत शोर मचा दिया। जिससे ट्रेन मौके ही रोक दी गई। पुलिस ने शव को रेलवे ट्रैक से बाहर निकाला। मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक नरवाना के पंजाबी चौक निवासी 37 वर्षीय सुखप्रीत सिंह अपनी पत्नी गुरप्रीत कौर व दो बच्चों के साथ बुढलाडा जा रहे थे। तभी जाखल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकी तो बच्चों ने पीने के लिए पानी की मांग की। सुखप्रीत सिंह प्लेटफार्म पर पानी लेने के लिए उतर गया। इसी दौरान ट्रेन चल पड़ी। सुखप्रीत सिंह पानी की बोतल लेकर जैसे ही ट्रेन पर चढ़ने लगा तो अचानक वह अपना संतुलन खो बैठा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए रवाना होंगे: ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, आतंकवाद रोधी उपायों पर करेंगे चर्चा
