करनाल में ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की गई जान... इंजन में फंसा शव, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Monday, May 15, 2023 - 12:08 PM (IST)

करनाल : करनाल में दिल्ली अमृतसर रेलवे ट्रैक पर शिव कॉलोनी अंडर पास के पास व्यक्ति ट्रैन की चपेट में आ गया। इतना ही नहीं शव ट्रेन के इंजन में फंस गया। जिस कारण गाड़ी कुछ समय के लिए स्टेशन पर ही खड़ी रही। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को इंजन से बाहर निकालकर ट्रेन को रवाना किया।
होशियारपुर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आया था व्यक्ति
जीआरपी पुलिस की मानें तो व्यक्ति होशियारपुर ट्रेन की चपेट में आया था। अब उसने आत्महत्या की है या फिर वह अचानक ही ट्रेन की चपेट में आया है। यह जांच का विषय है। ट्रेन की चपेट में आए मृतक की अभी तक पहचान नहीं हुई है। पुलिस को मृतक के पास से एक प्लास्टिक का कट्टा भी मिला है। जिसमें एक गमछा, मोबाइल चार्जर व अन्य सामान पड़ा था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)