यमदूत को मात देकर ट्रैफिक जेडओ बना देवदूत, बचाई जान
punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 05:12 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके न कोय। यह कहावत उस वक्त चरितार्थ हो गई जब गाड़ी चलाते वक्त एक व्यक्ति की अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया। पास ही मौजूद एक ट्रैफिक जेडओ ने यह यह नजारा देखा तो उसने तुरंत ही मौके पर पहुंचकर बेहोश हुए व्यक्ति को सीपीआर देकर उसकी जान बचाई। इसकी सूचना उसने पीड़ित के परिजनों को दी जो कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे और पीड़ित को अस्पताल ले गए।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, आज दोपहर को मेदांता अस्पताल के पास ट्रैफिक जोनल ऑफिर एएसआई कृष्ण कुमार अपनी ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि एक कार कुछ झटके लेते हुए रोड पर अचानक रुक गई। इस पर एएसआई कृष्ण मौके पर पहुंचे तो पाया कि कार चालक बेहोशी की हालत में है। इस पर उन्होंने राहगीर की मदद से ड्राइविंग सीट पर बेहोश हुए व्यक्ति को बाहर निकाला और उसे तुरंत ही सीपीआर देना शुरू कर दिया। काफी देर तक प्रयास के बाद जब व्यक्ति को होश आया तो एएसआई की जान में जान आई। इसके बाद एएसआई ने उसे पानी पिलाने के साथ ही उसे आराम कराया। इसी दौरान पीड़ित व्यक्ति के मोबाइल पर फोन आया जिसे एएसआई ने अटैंड किया तो पता लगा कि पीड़ित व्यक्ति गुड़गांव गांव के मौजी वाला कुंआ का रहने वाला अजीत है। यह फोन उसके भाई का आया था जिसे पूरी जानकारी देकर एएसआई ने मौके पर बुला लिया। कुछ ही देर में अजीत का भाई मौके पर आया जो उसे अस्पताल ले गया।