शराब पीने के दौरान हुए झगड़े में युवक की हत्या
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 09:34 PM (IST)
गुड़गांव (ब्यूरो): खेड़कीदौला थाना एरिया में शराब पीने के दौरान हुए झगड़े में युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने डॉक्टरों के बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया और आरोपी पर हत्या का केस दर्ज कर लिया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
जानकारी अनुसार, बिहार के सुपौल निवासी कृतलाल गुडग़ांव के सेक्टर-93 क्षेत्र स्थित झुग्गी में रहता था और दिहाड़ी-मजदूरी करता था। वह 1 नवंबर की रात को अपने जानकार बिहार मूल के शंभू के साथ खेड़कीदौला क्षेत्र में शराब पी रहा था। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिसमें कृतलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। कृतलाल ने चेहरे पर बने घाव पर डॉक्टर से टांके लगवा लिए थे। बाद में कृतलाल की तबीयत खराब हुई तो उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां कृतलाल के सिर में अंदरूनी चोट लगने से सिर में खून जमा हो गया था। निजी अस्पताल से परिवार वालों ने उसको दिल्ली के एम्स अस्पताल के लिए रेफर करा लिया था। बुधवार की शाम को वे कृतलाल को गुरुग्राम से दिल्ली लेकर जा रहे थे तो उसकी हालत ज्यादा खराब हो गई। इसके बाद परिवार वाले उसे सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर खेड़कीदौला थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया।
जांच अधिकारी अशोक ने बताया कि परिजनों की मांग पर डॉक्टरों के बोर्ड से युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। युवक के सिर में अंदरूनी चोट लगी होने के कारण खून का रिसाव हो गया था। जिस कारण उसकी झगड़े की वारदात के चार दिन बाद मौत हुई है। आरोपी शंभू के खिलाफ मामला दर्ज करके उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।