शराब पीने के दौरान हुए झगड़े में भाई की मौत, आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 10:40 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): खेड़की दौला थाना एरिया में शराब पीने के दौरान दो भाईयों के बीच हुए झगड़े में एक भाई की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को आरोपित भाई को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुुरु कर दी। वहीं शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 


जानकारी अनुसार, यूपी मूल के 35 वर्षीय राजेश दुबे एमपी एरिया स्थित एक डेयरी पर काम करता है। जबकि उसका छोटा भाई 32 वर्षीय रोहताश गुडग़ांव के खेड़कीदौला में किराए के मकान में रहता था। वह यहां ड्राईवर का काम करता था। राजेश गुड़गांव आया हुआ था। रविवार को दोनों भाईयों ने रूम पर शराब पी। इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ तो राजेश ने रोहताश के साथ मारपीट की। इसी दौरान रोहताश ने अपना सिर दीवार पर दे मारा। जिससे उसका काफी खून निकल गया तो रूममेट उसे निकट के अस्पताल ले गया। जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई, लेकिन सोमवार को उसकी तबियत बिगड़ी तो उसे दोबारा अस्पताल ले जाया गया। जहां देर सांय उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद क्राइम टीम, खेड़की दौला थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मंगलवार को शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। वहीं आरोपित राजेश दुबे को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरु कर दी।


मामले में जांच अधिकारी रणजीत सिंह ने कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। वहीं आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि उसका इरादा हत्या का नहीं था। लेकिन उसने अपने भाई को दीवार पर जोर से धक्का दे दिया, जिससे उसे घातक चोट लगी। धारा 103 बीएनएस के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

static