व्यक्ति की गला रेतकर हत्या, कमरे में पड़ा मिला शव
punjabkesari.in Thursday, Jan 27, 2022 - 12:48 PM (IST)
बाबैन : गांव गुढ़ा में व्यक्ति की गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान अरविंद उर्फ राजू ग्वाला पारा मधेपुरा (बिहार) के रूप में हुई है। मृतक गांव गुढ़ा के किसान के खेत में ट्यूबवेल के कमरे में रहता था। जब किसान नरेश खेत में गया तो कमरे में अरविंद का शव खून से लथपथ पड़ा था।
बताया जा रहा है कि मृतक पिछले कई सालों से सब्जी की फेरी लगाता था। पिछले करीब छह माह से वह नरेश कुमार के खेत में ट्यूबवेल पर रह रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। मृतक अरविंद के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
IPS suicide case: शव का चौथे दिन भी पोस्टमार्टम नहीं, पत्नी व दलित संगठन DGP-SP की गिरफ्तारी पर अड़े