बैसाखी मारकर क्लर्क की हत्या, आरोपी को गिरफ्तार कर कच्छे में कराई परेड

punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 08:48 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): मानेसर क्राइम ब्रांच ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के क्लर्क की हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसकी पैंट उतरवा दी और कच्छे में परेड कराई। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी यहां मजदूरी करता है, उसने बैसाखी मारकर हत्या की और मृतक की जेब से पर्स व मोबाइल लेकर फरार हो गया था। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

दरअसल, बीती 22 अक्टूबर को आईएमटी मानेसर थाना पुलिस को आउटर रोड पर युवक का रक्त रंजित शव मिला। पुलिस ने जिसकी पहचान यूपी के हाथरस निवासी कुमार गौरव सिंह (38) के रूप में की थी। वह मानेसर के गांव कांकरौला स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में क्लर्क का काम करता था और किराए के मकान में रहता था। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी। मामले में मानेसर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी को कांकरौला-भांगरौला से काबू कर लिया। आरोपी की पहचान यूपी के महोबा निवासी अजय उर्फ भुवानी (34) रूप में हुई। आरोपी 12वीं तक पढ़ा है और दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है। पुलिस ने आरोपी के पास से मृत युवक का मोबाइल भी बरामद किया है। 

 

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह 21-22 अक्टूबर की रात को काम करके आउटर रोड से जा रहा था। वहां रोड के निकट बैठे कुमार गौरव आरोपी ने बताया कि मृतक गौरव ने उससे कहा कि वह इतनी रात को कहां से आ रहा है। जिस पर उनकी आपस में कहासुनी हो गई। अजय ने हाथ में ले रखी बैसाखी से कुमार गौरव के सिर पर वार कर दिया और उसके जेब से मोबाइल व पर्स लेकर भाग गया। पुलिस ने आरोपी से मोबाइल बरामद कर लिया और आगामी कार्रवाई के लिए अदालत में पेश करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

static