आम आदमी पार्टी नेता मनोज राठी गिरफ्तार, शनिवार को होगी कोर्ट में पेशी

punjabkesari.in Saturday, Nov 28, 2020 - 12:10 AM (IST)

हांसी (संदीप सैनी): किसानों के जत्थे को समर्थन देने पहुंचे आम आदमी पार्टी के नेता मनोज राठी को पुलिस ने हिसार -दिल्ली रोड पर रामपुरा गांव के नाके पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस राठी को गिरफ्तार करके सदर थाने में ले आई। पुलिस के मुताबिक, राठी को शनिवार के दिन कोर्ट में पेश किया जाएगा।

मनोज राठी शुक्रवार सुबह ही रामपुरा गांव में स्थित पुलिस नाके पर समर्थकों के साथ पहुंच गए थे व किसानों को आगे बढऩे के लिए समर्थन कर रहे थे। काफी देर तक मनोज राठी ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी। उन्होंने कहा कि ये सरकार किसानों की आवाज को दबाने का काम कर रही है और ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि विरोध करने का लोकतांत्रिक अधिकार है। 

इसके बाद पुलिस ने मनोज राठी को नाके पर ही गिरफ्तार कर लिया। जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मनोज राठी को पुलिस शनिवार को कोर्ट में पेश करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static