पानीपत में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, ससुराल पक्ष पर लगे गंभीर आरोप
punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2023 - 05:25 PM (IST)

पानीपत(सचिन): शहर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पति,सास समेत कई लोगों पर मामला दर्ज किया है।
बता दें कि आगरा की रहने वाली 25 वर्षीय रेणु कुमारी की शादी 2020 में पानीपत के सनौली रोड स्थित कुम्हार मोहल्ला के रहने वाले सुनील के साथ हुई थी। वह फोटोग्राफी का काम करता है। शादी के बाद से दोनों में अनबन हो गया। जिस कारण रेणु मानसिक रूप से परेशान रहती थी। सोमवार उसने संदिग्ध हालात में जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिसके बाद उसे उपचार के लिए निजी अस्प्ताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतका अपने पीछे डेढ़ साल का बेटा छोड़ गई है। वहीं पत्नी के चले जाने से पति का भी रो रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने दहेज हत्या समेत विभिन्न धाराओं के साथ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)