विवाहिता की जलने से मौत, पति सहित 4 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Feb 16, 2022 - 02:23 PM (IST)

झज्जर(प्रवीण धनखड़): झज्जर के एक गांव में एक विवाहिता ने अज्ञात कारणों के चलते अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। विवाहिता के आत्महत्या किए जाने के पीछे कारण क्या रहे इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन विवाहिता के परिजनों ने इसके लिए मृतका के ससुराल वालों को जिम्मेवार ठहराया है।

मामला झज्जर के गांव खुड्डन का बताया जाता है। विवाहिता की पहचान 32 वर्षीय रेखा पत्नी मंजीत के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार रेखा के पिता धर्मपाल ने कंट्रोल रूम पर सूचना दी थी कि उसकी बेटी रेखा को उसके ससुराल वालों ने जलाकर मार डाला। धर्मपाल की सूचना पर हीं पुलिस गांव खुड्डन पहुंची और घटनास्थल का मौका-मुआयना किए जाने के बाद मृतका के शव को  झज्जर के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। बाद में महिला के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भिजवाया।

पीजीआई में मृतका के शव का मैडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराए जाने की बात पुलिस द्वारा कहीं गई है। उधर पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर उसके पति,ससुर,जेठ व पति की बूआ के खिलाफ हत्या का अभियोग अंकित किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static