MDU को मिला Centre of Excellence का दर्जा, अब यूनिवर्सिटी को मिलेंगी ये सुविधाएं
punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 02:09 PM (IST)
रोहतक : रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) ने एक और उपलब्धि अपने नाम की है। भारतीय पुनर्वास परिषद (RCI) ने विश्वविद्यालय को Centre of Excellence के रूप में मान्यता प्रदान की है। यह गौरवपूर्ण दर्जा MDU को पुनर्वास शिक्षा और दिव्यांग समावेशन के क्षेत्र में किए जा रहे निरंतर नवाचार और उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिला है।
देशभर में 144 संस्थानों को यह सम्मान प्राप्त हुआ है, जिनमें हरियाणा के 11 संस्थान शामिल हैं। MDU को 7 वर्षों के लिए यह मान्यता मिली है, जिसके तहत विश्वविद्यालय को नए मानक, पाठ्यक्रम नवाचार, वर्चुअल निरीक्षण और संकाय विकास पर कार्य करने के विस्तृत अवसर प्राप्त होंगे।
कुलपति प्रो. राजवीर सिंह ने कहा कि यह मान्यता विश्वविद्यालय के ‘सेंटर फॉर डिसएबिलिटी स्टडीज’ को नई दिशा और मजबूती प्रदान करेगी, जिससे दिव्यांग समावेशन के प्रयास और सशक्त होंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)